जागा प्रशासन: अमेठी के दादरा गांव में हुआ सेनेटाइजेशन

अमेठी। क्षेत्र के दादरा गांव में वृहद स्तर पर सफाई और सेनेटाइजेशन कार्य के लिए तीन न्याय पंचायतों के सफाई कर्मियों की टीम को बुधवार को लगाया गया। मालूम हो कि गांव में काफी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं और कई लोगों की मौत भी हुई है। अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील के दादरा गांव और अमेठी तहसील के टीकर माफी गांव में इन दिनों सन्नाटा पसरा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, अब तक दोनों गांवों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। फिर भी यहां न दवाई है, न जांच है और न ही सैनिटाइजेशन।
कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को एडीओ पंचायत राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में दादरा ग्राम पंचायत में साफ सफाई और सेनेटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्य मे दादरा, गुन्नौर और भनौली न्यायपंचायतों के सफाई कर्मियों की टीम को लगाया गया। सडक़ों गलियों की सफाई, नालियों में ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा का छिडक़ाव किया गया। दादरा खास के साथ ही अन्य मजरों में भी सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी सत्य प्रकाश यादव, अजय यादव, रवि तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।