कॉलोनीयों के आधार पर शुरू हो टीकाकरण अभियान : वीके सिंह

गाजियाबाद। महानगर भाजपा द्वारा टीकाकरण अभियान को लेकर वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई जिसको संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तथा सांसद वीके सिंह ने कहा कि टीकाकरण के अभियान को कॉलोनियों के आधार पर विकेंद्रित कर चलाएं जाने पर अपेक्षाकृत अधिक लाभ मिलेगा। इससे आने वाली वैक्सीन को संख्याओं के हिसाब से विभिन्न कॉलोनियों में वितरित कर पाना और अधिक सुविधाजनक हो सकेगा। इस बैठक में विभिन्न कॉलोनियों में क्षेत्रवार सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की किल्लत पर चर्चा करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने विभिन्न कॉलोनियों में मौजूद तथा खाली पड़े सामुदायिक तथा अन्य भवनों को अस्थाई तौर पर उपयोग में लाने का सुझाव दिया गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी डोज लेने वाले व्यक्तियों को कविता के आधार पर टीके लगवाए जाने चाहिए । इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी ने कहा कि सरकारी योजनाओं को और अधिक तीव्र गति देने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रत्येक कार्यकर्ता को व्यक्तिगत अभिरुचि दिखाते हुए तथा कोरोना मापदंडों का पालन करते हुए अपना योगदान देना होगा । उन्होंने यह सुझाव दिया कि प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर चार से पांच कार्यकर्ताओं की हेल्प डेस्क का प्रावधान किया जाए जिसमें वैक्सीनेशन के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए जलपान तथा रजिस्ट्रेशन आदि मुहैया करवाया जाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग द्वारा जनपद में अब तक उपलब्ध तथा आगामी दिनों में बनाए जाने वाले वैक्सीनेशन सेंटर की सूची कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करवाने की बात कही गई। इसके अलावा इस बैठक को डॉ अनिल अग्रवाल, राज्य सभा सांसद द्वारा भी संबोधित किया गया।