40 हजार का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक लाख रुपए में बेचने वाले दबोचे

गाजियाबाद। कोरोना महामारी से जूझते हुए मरीजों तथा उनके परिजनों की मजबूरियों का फायदा अब भी कुछ मानव रूपी गिद्धों द्वारा जमकर उठाया जा रहा है। एक और जहां जनपद की जनता कोरोना संक्रमण से अपनी तथा अपने परिवार की जान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रही है वहीं दूसरी ओर कुछ धन के लोभी रातो रात बहुत सारे पैसे कमाने की फिराक में जुटे हुए हैं । ऐसी ही एक घटना कवि नगर पुलिस स्टेशन में देखने को मिली जहां ऑक्सीमीटर तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह तीनों आरोपी दिल्ली निवासी बताए जाते हैं जिनके नाम क्रमश: उत्कर्ष, यश और दीपांश कादयान है। आरोपियों के कब्जे से तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 ऑक्सीमीटर तथा एक कार बरामद की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को मंगलवार रात को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि की कालाबाजारी के लिए शास्त्री नगर इलाके में घूमते पाए गए हैं। सूचना पाकर पुलिस तुरंत हरकत में आई और सघन चेकिंग के दौरान एक कार से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पल्स मीटर बरामद किए गए । पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ किए जाने पर कार में सवार तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल किया। पुलिस के अनुसार दीपांश कादयान राजापुरी उत्तम नगर निवासी, यश निवासी द्वारका दिल्ली तथा उत्कर्ष निवासी द्वारका दिल्ली के रूप में आरोपियों की पहचान हुई है । आरोपी 40000 रुपए के कंसंट्रेटर 1 लाख रुपए तक में कोरोना से संक्रमित मरीजों के परिजनों को उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए बेचते थे । आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है ।