नई दिल्ली। देश की स्वास्थ्य व्यवस्था भी वायरस के आगे बेबस हो गई। हर रोज हजारों लोगों की जान जा रही है, लाखो लोग वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। सिर्फ जरूरी चीजों के लिए ही घर से बाहर निकलें और जब भी बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लेकिन लोग इन बातों को मानते नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 50 प्रतिशत लोग अब भी मास्क नहीं लगाते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि एक स्टडी के मुताबिक 50 फीसदी लोग अभी भी मास्क नहीं पहनते हैं, जबकि 64 फीसदी लोग जो मास्क पहनते हैं, वे नाक नहीं ढकते हैं। गुरुवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के आठ राज्यों में 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं, 9 राज्यों में 50 हजार-1 लाख सक्रिय मामले हैं और 19 राज्यों में 50 हजार से कम सक्रिय मामले हैं। लव अग्रवाल ने कहा, “कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे कुछ राज्य 25 प्रतिशत से अधिक सकारात्मकता दर दिखा रहे हैं जो चिंता का विषय है।” स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत ने फरवरी के मध्य से कोरोना के साप्ताहिक परीक्षणों में लगातार बढ़ातोरी हुई है और पिछले 12 हफ्तों में औसत दैनिक परीक्षणों में 2.3 गुना वृद्धि हुई है। बताया गया है कि 10 सप्ताह तक कोविड -19 मामले की सकारात्मकता में लगातार वृद्धि के बाद, पिछले दो सप्ताह से गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को आए आंकड़ों में 276,110 नए कोरोना केस आए और 3874 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं 3,69,077 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। यानी 96,841 एक्टिव केस कम हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट: देश में 50 फीसदी नहीं लगा रहे मास्क
