बार एसोसिएशन ने कोविड कैंप लगाकर भरा जोश: वकीलों ने लगवाए टीके

गाजियाबाद। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को उत्साह पूर्वक टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। बार असेंबली हॉल में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया जिसमें वहां उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया तथा टीके लगवाए । इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। सुबह से दोपहर 3:00 बजे तक चले इस अभियान में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने वैक्सीन लगवाई । जिन अधिवक्ताओं का वैक्सीनेशन शुक्रवार को नहीं हो सका उन्हें अगले सप्ताह वैक्सिंग लगाए जाने की संभावना है। इस कोरोना कैंप में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। इस टीकाकरण अभियान में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया । सभागार में आने वाले व्यक्तियों के लिए सामाजिक दूरी का विशेष प्रावधान किया गया था। इसके साथ ही सभी प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क पहने रहना अनिवार्य था। बार एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में गाजियाबाद जनपद में अपने बहुत से प्रतिभाशाली अधिवक्ताओं को खो दिया है। इसी के मद्देनजर इस टीकाकरण कैंप का आयोजन विशेष रूप से अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर किया गया था