काबिले तारीफ: जेवरात तथा नगदी से भरा हुआ पर्स दंपति को लौटाया

गाजियाबाद। हर बात पर पुलिस एवं प्रशासन को कोसने वालों के लिए जनपद की पुलिस ने एक नजीर पेश किया है जो वाकई काबिले तारीफ है । पीआरबी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा लावारिस हालत में पाए गए एक पर्स को,जिसमें लाखों के जेवरात तथा नगदी थी, पुलिस कर्मियों द्वारा पर्स के मालिक को सकुशल लौटा दिया गया । पुलिस कर्मियों के इस सराहनीय कार्य से जहां एक और मानवता तथा संजीदगी का परिचय दिया है वहीं दूसरी ओर पर्स के मालिक को उसके बहुमूल्य जेवरात तथा नगदी के नुकसान होने से बचा लिया । सूत्रों के अनुसार पीआरबी 47 80 पर तैनात महिपाल सिंह एवं एचसीपी सुभाष यादव लोनी क्षेत्र के पाइपलाइन पर फरुखनगर के समीप गश्त कर रहे थे कि अचानक उन्होंने देखा कि सडक़ पर एक लेडीज पर्स पड़ा हुआ है । पर्स मिलने के उपरांत दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा काफी देर तक खोजबीन करने के बाद उस दंपति को तलाश लिया गया जिसका पर्स पाइप लाइन के समीप लावारिस हालत में पड़ा मिला था। खोजबीन के बाद पता चला कि पर्स मेरठ निवासी सादिक की पत्नी का था । सादिक को फोन करके इसकी सूचना दी गई । पर्स मिलने की सूचना पाकर सादिक अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचा तथा पर्स मिलने के बाद दोनों पति पत्नी फूले नहीं समाए । सादिक ने बताया कि मेरठ से लोनी आते वक्त उसकी पत्नी के हाथों से पर्स कहीं गिर पड़ा था जिसकी वजह से दोनों पति पत्नी काफी परेशान थे। पर्स मिलने के बाद सादिक और पत्नी ने दोनों पुलिसकर्मियों को ढेर सारी दुआएं दी।