समाधि कार्यक्रम में महंत नारायण गिरी हुए शामिल

गाजियाबाद। पूर्णागिरी मन्दिर पुण्यागिरीमठ श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंत्री श्रीमहन्त अभय पुरी जी महाराज ब्रह्मलीन हो गये थे। कल 5:00 बजे महाराज श्री की पार्थिव देह को समाधिस्थ किया गया जिसमें उपस्थिति श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् ,अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद,श्रीमहन्त हीरा पुरी जी महाराज,महामंत्री श्रीमहन्त केदार पुरी जी महाराज,सचिव श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज, रमता पंच के श्री महंत दूध पुरी जी महाराज,थानापति नीलकंठ गिरि जी महाराज सहित जूना अखाड़ा के सन्तो एवं पाली मण्डल के सन्तो एवं भक्तों की उपस्थिति में श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज के दिशानिर्देश मे ब्रह्मलीन श्रीमहन्त अभय पुरी जी को मंदिर में ही भू समाधि दी गई। पूर्णागिरी मंदिर पाली राजस्थान में व्यवस्था संचालन श्री महंत आनंद पुरी जी महाराज द्वारा किया गया तदोपरान्त सभी सन्तो ने श्रद्धांजलि भावांजलि अर्पित किया ।