भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने आँगनबाडी केन्द्र शाहगंज में किया राशन वितरण

इटावा। चौखर कुआँ प्राथमिक विद्यालय में आँगनबाडी केन्द्र शाहगंज द्वारा राशन वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने सोशल डिस्टेन्स के साथ राशन वितरित किया। भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि आँगनबाडी केन्द्र शाहगंज में लाभार्थियों को राशन वितरित किया है जिसमें गेहूँ, चावल, रिफाइंड, चना दाल, सोयाबीन तेल का वितरण किया है, इसमें 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्रियों को राशन मिला है, उन्होंने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने बच्चों, गर्भवती महिलाओं व धात्रियों के लिए राशन की व्यवस्था की है जो प्रशंसनीय है, पहले इतनी वस्तुएँ वितरित नहीं की जाती थी लेकिन योगी सरकार ने सभी का ध्यान रखते हुए पौष्टिक व प्रोटीन युक्त राशन की व्यवस्था की है, शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं से कहा कि वह सभी अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें और पौष्टिक भोजन लें। इस अवसर पर आँगनबाडी कार्यकत्री गीता तिवारी, सहायिका तैय्यबा खातून, समूह कार्यकत्री हेमलता व लाभार्थी गर्भवती महिलाएँ- चाँदनी, रूखसार, अलीसा, निशा, शबाना, रजिया, रीना, निहाबानो, शहनाज धात्री- शिक्षा, लता, नाहिदा, शबनम, माहिनूर, नूरबानो बच्चे- तनीजा, हसन, शमुस्ता आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।