मदरसों में ऑनलाइन शिक्षा द्वारा कोर्स पूरा करने का कार्य शुरू

गाजियाबाद। जनपद के मदरसों में कोरोना महामारी के मद्देनजर ऑनलाइन कोर्स करवाने का का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। लगभग 70 फ़ीसदी मदरसों में माध्यमिक तथा बेसिक शिक्षा की तर्ज पर ऑनलाइन शिक्षा का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है । विभागीय अधिकारियों के अनुसार ऑनलाइन कक्षाओं के द्वारा कोर्स को पूरा करवाने का कार्य किया जाएगा । इस कार्य को पूरा करवाने के लिए सभी शेष मदरसों में भी सप्ताह भर के भीतर ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की जाएगी। वर्तमान में जनपद में 135 मदरसों का संचालन हो रहा है जिनमें से 13 मदरसों में आठवीं कक्षा दसवीं की मान्यता है । जिला अल्पसंख्यक अधिकारी के अनुसार पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऑनलाइन क्लासेज हेतु निर्देश 20 मई को जारी कर दिए गए थे। रमजान की छुट्टियों के बाद मदरसों को 20 मई को खुलना था परंतु कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा अन्य सभी शिक्षण संस्थानों के साथ मदरसों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। अल्पसंख्यक बोर्ड द्वारा ऑनलाइन क्लासेस की अनुमति मांगी गई थी जिस पर 20 मई को अनुमति मिलने के बाद सभी मदरसों को इस बाबत निर्देशित कर दिया गया है ।