रैपिड रेल के मेरठ तिराहा स्टेशन का मॉडल जारी

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ हाईवे पर रैपिड रेल कॉरिडोर दुहाई से लेकर साहिबाबाद तक सभी स्टेशनों पर काम प्रारंभ कर दिया गया है । एन सी आर टी सी द्वारा अभी मेरठ रोड तिराहे पर प्रस्तावित कॉरिडोर जमीन से 24 मीटर ऊंचे स्टेशन का वास्तविक मॉडल जारी कर दिया गया है । पूरे शहर के सबसे ऊंचे इस स्टेशन में प्रवेश तथा निकासी हेतु 3 द्वार होंगे। ज्ञात हो कि साहिबाबाद और दुहाई के बीच में 17 किलोमीटर के इस भाग पर 2023 तक रैपिड रेल का संचालन प्रारंभ कर दिया जाना प्रस्तावित है । इसमें से 4 किलोमीटर ट्रैक का बेस बनकर तैयार हो चुका है । इसके अलावा 550 पिलर भी बनकर तैयार है । साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर तथा दुहाई स्टेशन के फाउंडेशन का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। अब पटरिया बिछाने का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा । वर्तमान में कोरोना महामारी के बावजूद 12 लॉन्चिंग मशीनों द्वारा 24 घंटे पूरी रफ्तार से यहां निर्माण कार्य चल रहा है । प्रस्तावित योजना के अनुसार मेरठ तिराहा स्टेशन पर यात्रियों को फुट ओवर ब्रिज, एस्केलेटर तथा लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के बीच फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। स्टेशन पर 3 डेडीकेटेड प्रवेश तथा निकास द्वार रखे जाएंगे।