गाजियाबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने डिजिटल धरना देकर राज्यपाल से जताया विरोध

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कोरोना महामारी काल में अपने भाई को ईडब्ल्यूएस श्रेणी से अपात्र होने पर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर नियुक्त किए जाने के विरोध में राज्यमंत्री मंत्री के बर्खास्तगी की मांग व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परिक्षा को स्थगित किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाह्न पर आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डिजिटल धरना दिया। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से डिजिटल धरने के माध्यम से मांग की कि अपने पद का दुरुपयोग करने वाले अनैतिक कार्य में लिप्त संविधानिक पद पर बैठे हुए राज्यमंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए। उत्तर में कोरोना महामारी के कारण इलाज के अभाव में लाखों लोग अपने जीवन की जंग हार गए। प्रदेश सरकार जनता को इलाज देने में विफल हो गई। प्रदेश सरकार और उसके मंत्री कोरोना महामारी काल में आपदा में अवसर का लाभ उठा रहे हैं। उसी अवसर का लाभ उठा कर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने अपात्र अपने भाई को ईडब्ल्यूएस श्रेणी से प्रोफेसर नियुक्त कर दिया।
जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश में बारहवीं कक्षा के समस्त विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन मिलने तक परिक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग की। डिजिटल धरने में जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी अमोल वसिष्ठ, जिला प्रवक्ता सलीम सैफी, जिला विधि विभाग चेयरमैन रंजनीकात राजू, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनित त्यागी, महानगर ओबीसी अध्यक्ष विजय पाल चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष वी के अग्रिहोत्री, खोड़ा नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत झा, वरिष्ठ नेता बाबू राम शर्मा, जिला महासचिव रुपेश त्यागी काकडा, सेवा दल महानगर अध्यक्ष धीरेन्द्र ध्यानी, पार्षद माया देवी, जिला उपाध्यक्ष सुनीता उपाध्याय, एडवोकेट आदित्य शर्मा, मोनिका उपाध्याय, बाबूराम एडवोकेट, अख्तर खान, अखिलेश त्रिपाठी, घनश्याम पांडे, शंकर सिंह, शंकर ठाकुर,मुशिद खान, महानगर महासचिव आशीष प्रेमी, जिला महासचिव रामप्रकाश कश्यप आदि उपस्थित रहे।