600 के आंकड़े से गाजियाबाद अभी बहुत दूर: कैसे होगा अनलॉक ?

गाजियाबाद। कल से प्रदेश के 61 जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । परंतु गाजियाबाद जनपद अभी अनलॉक की प्रक्रिया से कोसों दूर है। वर्तमान शासनादेश के अनुसार प्रदेश के केवल 19 जिलों में लॉकडाउन में छूट दी जा रही है जिन जिलों में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 600 अथवा इससे कम है जबकि अपने जनपद गाजियाबाद में एक्टिव संक्रमित की संख्या इससे लगभग 3 गुनी यानी 1760 है। हालांकि अच्छी बात यह है कि जिले में संक्रमित ओं की संख्या तेजी से कम हो रही है। जिले में विगत 3 दिनों में संक्रमण के 100 से भी कम मामले दर्ज किए गए हैं जबकि रिकवरी 150 से ज्यादा है । सिर्फ 1 हफ्ते पहले संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों से दोगुनी थी। परंतु इस संख्या में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 1 दिन में संक्रमण के मात्र 91 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या 109 है परंतु यह भी सही है कि इस बीच 2 लोगों की मौत भी हुई है । यदि आंकड़ों पर गौर किया जाए तो गाजियाबाद जिले में वर्तमान में 1760 एक्टिव केसेस वाले व्यक्ति हैं जिनका जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पिछले 1 सप्ताह में 13 सौ के आसपास मरीज ठीक हुए हैं । यदि इसी दर से मरीज ठीक होते रहे तो गाजियाबाद में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने में अभी और विलंब हो सकता है। एक और जहां प्रदेश में 55 जिलों में अनलॉक की छूट देनी शुरू की जा चुकी है वही गाजियाबाद सहित 20 जिले ऐसे भी हैं जिनको इस छूट से महरूम होना पड़ा है क्योंकि यहां मरीजों की संख्या 600 के ऊपर है । यदि संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोका गया कभी अपने जिले में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो सकती है ।