एक हफ्ते के अंदर घर बैठे नक्शा होगा पास

गाजियाबाद। लगभग 1 वर्ष पहले लागू हुए शासन के ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम की कमियों की वजह से अब कोई नक्शा पास ना हो पाए, ऐसा नहीं हो पाएगा । शासन द्वारा ऑनलाइन नक्शा पास कराने से संबंधित तमाम खामियों को दूर करने के साथ ही साथ 300 वर्ग मीटर तक एकल आवासीय भवन बनाने वालों के लिए बड़ी राहत दी गई है। अब प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र योजनाओं में 300 वर्ग मीटर तक छोटे आवासीय नक्शे सेल्फ अप्रूवल श्रेणी के अंतर्गत घर बैठे ही पास करवाए जा सकेंगे । इस प्रक्रिया के अंतर्गत 300 वर्ग मीटर तक के आवासीय भवनों के नक्शे आर्किटेक्ट के जरिए जमा किए जाएंगे। अब तक ऑनलाइन नक्शा जमा करवाने के उपरांत लखनऊ स्तर पर ऑनलाइन बिल्डिंग अप्रूवल सिस्टम का सॉफ्टवेयर उसकी जांच करता था। इसके बाद प्राधिकरण के नियोजन अनुभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा उस नक्शे के विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जाती थी। इस पूरी प्रक्रिया में 2 से 3 सप्ताह का समय लग जाया करता था। अब नई व्यवस्था के अंतर्गत 1 सप्ताह के अंदर ही सुगमता पूर्वक आवासीय नक्शा पास हो जा सकेगा । नई प्रक्रिया के अंतर्गत आर्किटेक्ट को नक्शा जमा करवाए जाने के बाद मानचित्र बिल्डिंग बाइलॉज के अनुसार बनाए जाने की बात लिख कर देनी होगी। नक्शे में किसी भी प्रकार की त्रुटियां आदि पाए जाने पर उसकी पूरी जिम्मेदारी तथा जवाबदेही आर्किटेक्ट की होगी । इस नई प्रक्रिया के तहत भवन निर्माता को समय की बचत होने के साथ-साथ मानचित्र प्राप्त करने में भी सुगमता होगी ।