गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा मानसून सत्र शुरू होने के पहले जनपद 200 पार्क के विकास हेतु कमर कस ली गई है। इस काम के लिए लगभग 4 माह पूर्व ही केंद्र द्वारा फंड आवंटित किया जा चुका है। अब निगम के उद्यान विभाग द्वारा घास रोपण तथा पौधारोपण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा । महापौर की अध्यक्षता में 14 वे पता 15 वे वित्त आयोग तथा अवस्थापना निधि से स्वीकृत हुए कार्यों की समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त द्वारा इस रिपोर्ट को प्रस्तुत किया गया । पर्यावरण सुधार को लेकर पहली बार नगर निगम को केंद्र सरकार की ओर से पार्कों को विकसित करने, रोडसाइड पटरियों को पक्का करने के अलावा कुछ अन्य कार्यों को संपादित करने के लिए यह फंड आवंटित हुआ है। नगर निगम द्वारा कोरोना की दूसरी लहर से पूर्व ही इस फंड से निर्माण स्वास्थ्य जलकल तथा उद्यान विभाग के क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया गया था। बृहस्पति वार को इस आशय से महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की गई तथा कुछ विभागों में काम पूरे ना होने पर संबंधित अधिकारियों से इस पर जवाब भी तलब किया गया ।
गाजियाबाद: विकसित होंगे जनपद के 200 पार्क
