फाइजर भी बनाएगा कोरोना का एक और टीका

डेस्क। भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जल्द ही एक और बड़ा हथियार मिलने वाला है। कोविड-19 की टीका बनाने वाली कंपनी फाइजर ने कहा कि उसे उम्मीद है भारत सरकार के साथ हम जल्द ही एक समझौते को अंतिम रूप देंगे। बता दें कि कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए फाइजर और भारत सरकार के बीच काफी दिनों से बातचीत चल रही है। फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोरला ने कहा कि भारत में कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी मिलने के लिए कंपनी अब अंतिम चरण में है। मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द हम सरकार के साथ एक समझौते को अंतिम रूप देंगे। बता दें कि भारत में फिलहाल तीन टिकों को मंजूरी मिली है। इसमें एक भारत बायोटेक का कोवैक्सीन है और दूसरा सीरम इस्टीट्यूट का कोविशील्ड और रूस का स्पूतनिक वी है जिसे अनुमति मिल चुकी है।