बिजनेस डेस्क। आज घरेलू और कॉमर्शियल दोनों एलपीजी सिलेंडर महंगे हुए हैं। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये वृद्धि की है, वहीं 19 किलोग्राम के सिलेंडर में 76 रुपये का इजाफा किया है। लखनऊ में अभी तक 847 रुपये का सिलेंडर था अब 25 रुपये 50 पैसे बढऩे के बाद 872.50 पैसे हो गये हैं।
घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपये हुआ मंहगा
