सहारा इंडिया के खिलाफ विधायक ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उत्कर्ष गर्ग,आगरा। विधायक महेश गोयल के नेतृत्व में खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के एजेन्टों ने सहारा इंडिया कम्पनी व सुब्रत रॉय के खिलाफ सहारा एजेंटों का पैसा का भुगतान न किये जाने संबंध में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी आगरा को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन के माध्यम से सहारा इंडिया के एजेंटों द्वारा मांग की गई कि वह एजेंटो द्वारा जमा की गई राशि का भुगतान करें।जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सहारा के एजेंटों द्वारा “एक ही मांग एक ही नारा सहारा भुगतान करो हमारा” की मांग के साथ नारेबाजी की गई।इस प्रदर्शन में प्रमोद मित्तल ,सुधीर मित्तल,अरविंद जिंदल,दीपक अग्रवाल,दीपक वर्मा,महेश सिंघल,राजकुमार,नरेश गोयल आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।