पूर्व मंत्री शिंदे ने भी कांग्रेस कल्चर पर उठाये सवाल

मुंबई। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने कांग्रेस पार्टी के मौजूदा कल्चर पर सवाल उठाया है और उन्होंने इस कार्यशैली में बदलाव लाने की वकालत की है। कांग्रेस को लेकर शिंदे के बयान पर शिवसेना की भी प्रतिक्रिया आई है। शिवसेना ने कहा है कि अगर अगर सुशील कुमार शिंदे ने कुछ कहा है तो पार्टी को इस पर विचार-विमर्श करना चाहिए।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर सुशील कुमार शिंदे ने कुछ कहा है, तो पार्टी को इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए क्योंकि वह कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और उन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है। बता दें कि कांग्रेस में असहमतियों के सुर बढ़ते ही जा रहे हैं। जी-23 के नेता पहले ही कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल उठा चुके हैं और कई राज्यों में पावर को लेकर कांग्रेस के भीतर ही तकरार देखने को मिल रही है।