पंजाब में बिजली पर बवाल: सिद्धू ने कैप्टन को घेरा

डेस्क। पंजाब कांग्रेस में जारी कलह के बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में बिजली कटौती के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा है। सिद्धू ने न सिर्फ अमरिंदर सिंह सरकार को फ्री बिजली देने का रास्ता सुझाया है, बल्कि राज्य में बिजली की लागत, कटौती और बिजली खरीद समझौतों की सच्चाई को भी सामने रखा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर वह फॉर्मूला बताया है कि आखिर पंजाब के लोगों को मुफ्त और 24 घंटे बिजली कैसे दी जा सकती है। सिद्धू ने यह भी कहा कि पंजाब के लोग बिजली के लिए अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा पैसा देते हैं। सरकारी दफ्तरों में बिजली को लेकर जारी निर्देश पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि अगर हम सही दिशा में काम करें तो पंजाब में बिजली कटौती की जरूरत ही नहीं है और न ही मुख्यमंत्री (कैप्टन अमरिंदर सिंह) को सरकारी दफ्तरों के कामकाज की टाइमिंग या आम लोगों के लिए एयर कंडिशनर चलाने को मैनेज करने की आवश्यकता है। बिजली खरीद लागत पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब 4.54 प्रति यूनिट रुपये की औसत लागत पर बिजली खरीद रहा है, जबकि राष्ट्रीय औसत रु. 3.85 प्रति यूनिट है और चंडीगढ़ 3.44 प्रति यूनिट रुपये का भुगतान कर रहा है। तीन प्राइवेट थर्मल प्लांट्स को पंजाब 5 से 8 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करता है जो अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा है।