5 जुलाई से सरपट दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

गाजियाबाद। कोरोना से उबरने के बाद कई स्पेशल ट्रेनें अबे रफ्तार पकड़ेंगी । गाजियाबाद से बिहार के जोगबनी गया पश्चिम बंगाल के हल्दिया तथा पंजाब के जालंधर की ओर जाने वाली ट्रेनें संचालित की जा रही है। इसके अलावा गरीब रथ समेत दूसरी स्पेशल ट्रेनें सोमवार 5 जुलाई से पटरी पर नजर आएंगी । 11 जुलाई से गाजियाबाद से होकर देश के विभिन्न भागों में जाने वाली 12 ट्रेनें फिर से संचालित की जाएंगी जिनमें से आठ का स्टॉपेज गाजियाबाद में भी है । इन ट्रेनों के संचालन से गाजियाबाद के अलावा साहिबाबाद तथा नोएडा के यात्रियों को भी राहत मिलने की संभावना है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के अनुसार आनंद विहार जोगबनी स्पेशल 04070 का संचालन 5 जुलाई से प्रारंभ कर दिया जाएगा जबकि वही ट्रेन जोगबनी से 04069 के नंबर के साथ जोगबनी से 6 जुलाई को चलना प्रारंभ होगी । इसी प्रकार नई दिल्ली से जालंधर की ओर जाने वाली इंटरसिटी 5 जुलाई से चलना शुरू हो जाएगी जबकि जालंधर से यह ट्रेन 6 जुलाई को खुलेगी । इसके अलावा आनंद विहार से मुजफ्फरनगर के बीच चलने वाली गरीब रथ ट्रेन का संचालन 7 जुलाई से प्रारंभ किया जाएगा। लंबे समय के उपरांत इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा।