गाजियाबाद। कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद अब शासन द्वारा जिम तथा मल्टीप्लेक्स के खोलने हेतु आदेश जारी कर दिया गया है । शासन की ओर से इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गई है। शासन के इस आदेश से उज्जैन तथा मल्टीप्लेक्स संचालकों में खुशी है। शासन के आदेश के अनुसार रविवार को जनपद के समस्त मल्टीप्लेक्स एवं जिनके अंदर सफाई की जाएगी। पिछले लगभग ढाई महीने से कोरोना की लहर ठीक है जिम संचालक अपने जिम का संचालन नहीं कर पा रहे थे। फिटनेस के शौकीन युवा वर्ग के लिए यह खासी परेशानी का सबब बना हुआ था। हालांकि इस बीच कुछ जिम संचालकों द्वारा ऑनलाइन क्लासेज की सेवाएं शुरू कर दी गई थी। परंतु फिजिकल फिटनेस के लिए आतुर युवा वर्ग के लिए इतना काफी नहीं था। इसलिए शासन के आदेश के उपरांत अब जिम संचालकों के अलावा जनपद के विभिन्न जिम तथा मल्टीप्लेक्स के मेंबर्स तथा कस्टमर्स मैं भी इस आदेश के कारण खुशी की लहर दौड़ गई है। परंतु जिम मल्टीप्लेक्स खोलने से पहले शासन द्वारा कोरोना के नियमों तथा मापदंडों का पालन करने हेतु सख्त निर्देश भी इनके संचालकों को दिए गए हैं।
कोरोना से राहत: अब जिम और मल्टीप्लेक्स खोलने की तैयारी
