गाजियाबाद: ट्रक की चपेट में आये तीन लोगों की मौत

गाजियाबाद। जिले के भोपुरा रोड पर मंगलवार को कोयल एंक्लेव के सामने ट्रक से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दंपति और उनकी बच्ची शामिल है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को भोपुरा रोड पर कोयल एंक्लेव के सामने ट्रक ने एक बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति, एक महिला और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना एक अन्य बच्ची भी घायल है, जिसका एमएमजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।