कांग्रेस ने पूछे योगी सरकार से 5 सवाल

लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लोककल्याण संकल्प पत्र जारी कर जितने वादे किये थे उसको पूरा करने में वह पूरी तरह विफल हुई है उसने जनता को भ्रमित कर उसके साथ विश्वासघात किया है,उंन्होने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जवाबदेही से भाग रहे है, कांग्रेस योगी सरकार से 5 सवाल जनता की तरफ से प्रतिदिन करेगी और सरकार को जवाब देना चाहिये।
राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर ने लोक संकल्प पत्र में किये गए कृषि, रोजगार के लिये भर्तियों, युवाओं छात्रों से किये वादे, शिक्षा व अपराध जैसे मुद्दों पर सरकार से जानना चाहा कि वह बताये की उसके द्वारा किये वादों का क्या हुआ।