तेल ने निकाला जनता का तेल: देश में 100 रुपये में पेट्रोल

डेस्क। भारत-चीन सीमा पर बसे मुनस्यारी में पेट्रोल के दाम ने शतक मार दिया है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में पहली बार पेट्रोल 100.03 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिका। उधर, चमोली जिले के जोशीमठ में भी पेट्रोल की कीमत शतक के करीब 99.76 रुपये लीटर पर पहुंच गई। डीजल के दाम भी ज्यादातर जिलों में 90 रुपये से ऊपर पहुंच गए हैं। जिसका सीधा असर जरूरी वस्तुओं की कीमत पर पड़ रहा है। राज्य में मालभाड़ा बढऩे के साथ-साथ यात्री किराया भी बढऩे की संभावना है। मुनस्यारी में बीती तीन जुलाई को पेट्रोल 98.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। नौ दिन के भीतर ही एक रुपये 46 पैसे की बढ़ोतरी के साथ यहां पेट्रोल अब 100.03 रुपये लीटर पर पहुंच गया है। साथ ही डीजल की कीमत यहां 92.82 रुपये प्रतिलीटर पर पहुंच गई है। इधर, चमोली जिले के जोशीमठ में सोमवार को पेट्रोल 99.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.56 रुपये प्रति लीटर बिका।
डीजल-पेट्रोल के मूल्य में लगातार होती वृद्धि ने सरकार पर सार्वजनिक वाहनों का किराया बढ़ाने का दबाव भी बढ़ा दिया है। परिवहन विभाग वाहनवार आकलन करते हुए नई किराया दरों का खाका तैयार कर रहा है। परिवहन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने परिवहन आयुक्त को इस विषय पर जल्द बैठक कर निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय का कहना है कि हालिया एक साल के भीतर डीजल के दाम आसमान छूने लगे हैं। कोरोना की वजह से वैसे ही कारोबार काफी मंदा है। इस पर डीजल की महंगाई ने ट्रांसपोर्ट सेक्टर की कमर ही तोड़ डाली है।