बोले एमएलए सोम: सपा छोड़ती है, बीजेपी ठोकती है

डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और सरधना से विधायक संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा देने वाली पार्टी है।
मेरठ में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सोम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश के किसी भी कोने में आतंकवाद को पनपने नही दिया जाएगा। भाजपा ने आतंक और आतंकवादी को खत्म करने की ठान ली है। इसी कारण कहीं पर भी आतंकी होने की सूचना पर सीएम योगी आदित्यनाथ के निदेर्श पर पुलिस बल सक्रिय हो जाता है। इससे पहले सरकार में रही समाजवादी पार्टी तो आतंकियों को जेल से छोड़ दिया करती थी । भाजपा आतंकवादियों को ठोंकती है। सोम ने कहा कि प्रदेश या हिंदुस्तान में कोई आतंकवादी को पनपने नहीं दिया जाएगा।