श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के तत्वावधान में यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, काली फिल्म, बिना परमिट, प्रेशर हॉर्न, मॉडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत बिना हेलमेट के कारण कुल 167 वाहनों के चालान काटे गए । बिना सीट बेल्ट के कारण कुल 42 वाहनों के चालान, तीन सवारी के कुल 22 वाहनों के चालान, काली फिल्म के 6 वाहनों के चालान, बिना परमिट के 8 बालों के चालान तथा प्रेशर हॉर्न मोटरसाइकिल मॉडिफाइड साइलेंसर के कारण कुल 11 वाहनों के चालान काटे गए। इसके अलावा कोविड नियम के अंतर्गत बिना मास्क के कुल 16 चालानो से कुल 2000 रुपए वसूले गए। यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत अन्य प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध भी कुल 1021 वाहन चालकों के चालान काटे गए तथा 74500 रुपए शमन शुल्क के तौर पर मौके पर वसूल किए गए तथा बिना यूनिक नंबर, बिना परमिट, बड़ी संख्या में लंबित चालान होने के कारण बेतरतीब तरीके से वाहन चलाने वाले ह्वश्च37 या फिर दिल्ली आदि के संचालन के कारण कुल 17 ऑटो एवं बसों को सीज किया गया ।
यातायात पुलिस ने चलाया गया सघन अभियान
