गोदाम में लगी भीषण आग: सब कुछ जलकर राख

कमल मुखर्जी, गाजियाबाद। थाना क्षेत्र इंदिरापुरम में वसुंधरा स्थित एक निजी प्रशासन कंपनी के गोदाम में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई। जिसके बाद अग्निशमन विभाग की 2 गाडिय़ां मौके पर पहुंची तथा आग पर किसी तरह काबू पाया गया । बताया जाता है कि आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा लगभग हर सामान झुलस गया । वसुंधरा सेक्टर 2 में निधि कब सेक्शन कंपनी की साइट पर काम चल रहा है। जहां पर टीन शेड लगाकर गोदाम बनाया गया था। दोपहर लगभग 12:00 बजे के आसपास गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे वहां रखा लकड़ी तथा कंस्ट्रक्शन संबंधित सामान जलकर राख हो गया। गोदाम में तैनात गार्ड तथा स्टाफ द्वारा इस घटना की जानकारी कंपनी के प्रबंधन को दी गई। इसके तुरंत बाद कंपनी के प्रबंधन द्वारा अग्निशमन विभाग को इस विषय पर सूचित कर दिया गया । इस अग्निकांड से निधि करेक्शन कंपनी काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है परंतु अच्छी बात यह रही कि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ।