विवाह समारोह में आए युवक की दोस्त ने की हत्या

श्यामल मुखर्जी,गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र के सेन बिहार में बहन के विवाह समारोह में शामिल होने आए युवक कि उसी के दोस्त ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार शादी के दौरान छत पर हुए विवाद पर आरोपी ने अपने दोस्त पर किसी धारदार वस्तु से गले पर वार कर दिया । उसके खून से लथपथ होकर गिर जाने पर आरोपी बदहवास होकर वहां से भाग निकला । परिजनों द्वारा युवक को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस द्वारा मृतक के भाई की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस को ज्ञात हुआ कि हत्यारोपी अपने घर से भी फरार है। सूत्र के अनुसार मंडावली निवासी 19 वर्षीय रिंकू सोमवार की शाम को अपने दोस्त बहन की शादी में शामिल होने विजयनगर के सेन बिहार में आया था। शादी में शामिल होने टिंकू के साथ उसका एक दोस्त दीपक भी आया था । परिजनों के अनुसार रात्रि लगभग 2:00 बजे पार्टी के दौरान टिंकू और उसके दोस्त मोहित के बीच कुछ कहासुनी हो गई। इस पर आवेश में आकर दीपक में पास रखे किसी धारदार वस्तु से टिंकू की गर्दन पर वार कर दिया। टिंकू की गर्दन से खून की धार मेहता देख दीपक डर कर वहां से फरार हो गया। वहां उपस्थित लोगों द्वारा तुरंत टिंकू को घायल अवस्था में एमएमजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर आरोपी की तलाश की जा रही है।