डेस्क। 25 जुलाई, 2021 को सावन का पहला दिन है। इस साल 25 जुलाई से 22 अगस्त तक सावन का महीना रहेगा। हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व होता है। सावन के महीने में भगवान शंकर की विशेष पूजा- अर्चना की जाती है। भोलेनाथ की पूजा- अर्चना करने से सभी तरह के दुख- दर्द दूर हो जाते हैं और जीवन खुशियों से भर जाता है।
25 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का महीना, मकर, कुंभ, धनु, मिथुन, तुला राशि वाले जरूर करें ये छोटा सा काम
सावन माह पूजा- विधि
सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें।
शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं।
भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें।
भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें।
भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।
भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें।
पंचांग-पुराण से और
25 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का महीना, मकर, कुंभ, धनु, मिथुन, तुला राशि वाले जरूर करें ये छोटा सा काम
सावन के महीने में मकर, कुंभ, धनु, मिथुन और तुला राशि वाले करें ये उपाय
शनि मार्गी होने से पहले इन राशियों का बदल देंगे भाग्य, सुख- समृद्धि में होगी वृद्धि
शनि मार्गी होने से पहले इन राशियों का बदल देंगे भाग्य
सूर्य देव 25 दिनों तक कर्क राशि में रहकर इन राशियों को पहुंचाएंगे फायदा, देखें क्या आपकी राशि भी है इस लिस्ट में शामिल
सूर्य 25 दिनों तक कर्क राशि में रहकर इन राशियों को पहुंचाएंगे फायदा
आने वाले 21 दिनों तक इन राशियों पर बरसेगी शुक्र देव की कृपा, वैवाहिक जीवन रहेगा सुखमय
आने वाले 21 दिनों तक इन राशियों पर बरसेगी शुक्र देव की कृपा
शनि मार्गी होने से पहले इन राशियों का बदल देंगे भाग्य, सुख- समृद्धि में होगी वृद्धि
भगवान शिव की पूजा में प्रयोग होने वाली सामग्री:
पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें,तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री आदि।