चित्रकूट पहुँची निषाद कश्यप आरक्षण अधिकार पदयात्रा जिले में जोरदार स्वागत

चित्रकूट। अनुसूचित जाति आरक्षण की मांग को लेकर निषाद कश्यप मछुआ समाज लंबे समय से आंदोलनरत है, भाजपा ने भी निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने का आश्वासन दिया था या विषय भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र का भी हिस्सा रहा है। पदयात्रा 11 जुलाई से मथुरा से प्रारंभ होकर आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बाँदा आदि जिलों में निकाली जा चुकी है पदयात्रा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है अब यह आंदोलन गांव देहात तक भी अपना असर छोड़ रहा है। अतर्रा, भरत कूप, शिवरामपुर आदि स्थानों पर पर निषाद कश्यप रैकवार समाज के लोगों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। पदयात्रा का सुभारम्भ अमानपुर, चकमाली, बहादुरपुर से प्रारंभ होकर रानीपुर होते हुए अमानपुर पर संपन्न हुई पदयात्रा में भारी संख्या में निषाद कश्यप समाज के लोगों ने भाग लिया।