श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ की खबर आ रही है। कुलगाम के मुनंद इलाके में सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है। इसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी है। इससे पहले शनविरा को भी बांदीपोरा जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया था। मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी।
कुलगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर
