भारत को करना होगा मॉडर्ना-फाइजर की वैक्सीन का इंतजार

नई दिल्ली। भारत के दवा नियामक द्वारा मॉडर्न की कोविड -19 वैक्सीन को प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग की मंजूरी देने के लगभग एक महीने बाद अधिकारियों ने फाइजर वैक्सीन के बारे में सकारात्मक बयान जारी किए हैं। इनमें से किसी का भी अभी तक भारत में उपयोग नहीं किया जा रहा है। देश भर में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में इन टीकों को कब शामिल किया जाएगा, इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं है। इस बीच, भारत के पड़ोसी देशों- श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान-को मॉडर्ना और फाइजर के टीकों की लाखों खुराक हफ्तों पहले ही मिल चुकी हैं, और जल्द ही और अधिक वितरित होने की उम्मीद है। 29 जून को, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (ष्ठष्टत्रढ्ढ) ने मॉडर्ना को प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी। इससे यह भारत में कोविशील्ड, कोवैक्सिन और स्पुतनिक वी के बाद इस तरह की मंजूरी पाने वाली चौथी वैक्सीन बन गई है। 2 जुलाई को, केंद्र सरकार ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में मॉडर्ना वैक्सीन की खुराक भारत तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है।