नगर परिषद ने तोड़ा मुख्यमंत्री खट्टर का मंदिर

भिवानी। हरियाणा के नारनौल में हाल ही में बनाए गए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मंदिर को नगर परिषद ने तोडक़र उस जगह को खाली करा लिया है। नगर परिषद के अनुसार यह मंदिर विवादित स्थान पर बनाया गया था। जानकारी के अनुसार, नारनौल जिले के पास खालड़ा की पहाड़ी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के हाल ही में बनाए गए मंदिर को शनिवार को नगर परिषद ने तोड़ दिया। परिषद के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। नगर परिषद के एक अधिकारी अभय यादव ने बताया कि परिषद के अधिकारियों ने वहां रखी मुख्यमंत्री खट्टर की फोटो को भी अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि यह मंदिर कुछ दिन पहले यहीं के लोगों ने बनाया था। यादव ने बताया कि जिस जगह मंदिर बनाया गया था वह विवादित है और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में यह मामला विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि लोगों ने एक चबूतरा तैयार करके वहां मुख्यमंत्री की फोटो लगा रखी थी, जिसके सामने लोग सुबह-शाम दीपक जलाकर पूजा-अर्चना करते थे।