7 अगस्त को लखनऊ आएंगे जेपी नड्डा

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 7 व 8 अगस्त को लखनऊ आने का कार्यक्रम है। इस दौरान वह भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को संबोधित कर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जीत का मंत्र देंगे। हाल ही में जेपी नड्डा ने भाजपा की कार्यसमिति को संबोधित किया था। इसमें उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों और कामकाज को जनता तक ले जाने और इस दौरान किए गए कल्याणकारी कार्यों का अधिक से अधिक प्रचार करने को कहा था। श्री नड्डा विधानसभा चुनाव के मद्देनजऱ यूपी की रणनीति बनाने में जुटे हैं। इसी मद्देनजर वह लखनऊ के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह दो दिन तक पार्टी मुख्यालय में विभिन्न प्रकोष्ठों और विभागों के नेताओं के साथ ही ग्राम पंचायत चुनावों में जीते जिला पंचायत अध्यक्षों को जीत का मंत्र देंगे।