सरकार के अन्न महोत्सव पर कांग्रेस का प्रहार

लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने प्रदेश की भाजपा आदित्यनाथ सरकार पर ‘अन्न महोत्सव’ कार्यक्रम को आड़े लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ‘अन्न महोत्सव’ कार्यक्रम करके सिर्फ गरीबी का मजाक उड़ाने और गरीबों को अपमानित करने का काम कर रही है।
अन्न महोत्सव पर सवाल खड़ा करते हुए प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में आजादी के बाद पहली ऐसी सरकार बन गयी है जो गरीबी को उपलब्धि जैसा बनाकर महोत्सव के रूप में मनाकर गरीबों को अपमानित कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ जी होर्डिंग-बैनर लगाकर 15 करोड़ लोगों को राशन मुहैया कराने का प्रचार कर रहे हैं। लेकिन यह नहीं बता रहे है कि प्रदेश के 23 करोड़ लोगों में से 15 करोड़ लोगों को राशन मुहैया करना गर्व का विषय कैसे हो सकता है? यह प्रदेश के लिए उपलब्धि नही हो सकती। हकीकत यह है कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के आम आदमी के लिए साढ़े चार साल में कोई काम नहीं किया, जिसकी वजह से बेरोजगारी बढ़ती चली गयी। प्रदेश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश उत्पन्न हुई है जिससे गरीब और गरीब होता चला गया और सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की होकर रह गयी। एक तरफ भाजपा सरकार जहां पूंजीपतियों को ड्राइंग रूम में बैठाकर तमाम योजनाओं का उपहार देती है वहीं दूसरी तरफ गरीबों की गरीबी को चौराहों पर होर्डिंग लगाकर नंगा कर प्रचारित कर रही है।