गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम की सभी तैयारियां व्यवस्थित ढंग से किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिलान्यास समारोह के लिए तैयार की गई कार्य योजना का अवलोकन करते हुए कहा कि शिलान्यास के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्व सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद गोरखपुर के विकासखण्ड भटहट के ग्राम पिपरी में आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण स्थल का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने दूरबीन से सम्पूर्ण स्थल का गहन मुआयना किया। ज्ञातव्य है कि जनपद गोरखपुर के विकासखण्ड भटहट स्थित ग्राम पिपरी एवं तरकुलहा की 52 एकड़ भूमि पर राज्य का प्रथम आयुष विश्वविद्यालय बनने जा रहा है। इस विश्वविद्यालय में एक ही परिसर में आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथी तथा योग चिकित्सा की पढ़ाई एवं इस पर शोध कार्य होगा। इन विधाओं के माध्यम से यहां चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
सीएम योगी आयुष विवि शिलान्यास कार्यक्रम का लिया जायजा
