येदियुरप्पा की बढ़ी मुश्किल: कोर्ट ने दिया नोटिस

डेस्क। मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटने के बाद बी एस येदियुरप्पा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने बी एस येदियुरप्पा को नोटिस जारी किया है। हाउसिंग प्रोजेक्ट से जुड़े इस मामले में राज्य के पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा, उनके बेटे बी वाई विजयेंद्र और अन्य लोगों को यह नोटिस जारी हुआ है। इन सभी को 17 अगस्त को सुबह 10.30 बजे अदालत में हाजिर होने का निर्देश भी दिया गया है। यहां बता दें कि बी वाई विजयेंद्र अभी राज्य बीजेपी के उपाध्यक्ष भी हैं।
दरअसल एक्टिविस्ट टी जे अब्राहम की एक याचिका पर सुनाई के दौरान अदालत ने यह आदेश जारी किया है। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने आवासीय परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, उनके बेटे, उनके परिवार के सदस्यों, पूर्व मंत्री एस टी सोमशेखर और भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी के खिलाफ नोटिस जारी किया। इससे पहले इस साल आठ जुलाई को विशेष अदालत द्वारा जारी आदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और तत्कालीन मंत्री सोमशेखर पर मुकदमा चलाने के लिए अनुमति मांगने वाली याचिका खारिज कर दी गई थी।