नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में मंगलवार को गिरावट जरूर देखने को मिली है, लेकिन कुछ राज्यों में स्थिति अभी भी चिंताजनक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पिछले हफ्ते देश में जितने कुल मामले दर्ज़ किए गए उसमें से 51.51 फीसदी मामले सिर्फ केरल से दर्ज़ किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अब सक्रिय मामले 4 लाख से भी कम हो गए हैं। देश में अब 388508 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है, अब रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत पहुंच गया है। देश में पिछले 2 हफ्ते में 2 प्रतिशत से भी कम पॉजिटिविटी रेट दर्ज़ की गई है, इस हफ्ते की पॉजिटिविटी रेट 1.87 प्रतिशत है। 11 राज्यों में 44 जिले ऐसे हैं जहां पर पॉजिटिविटी 10 फीसदी से अधिक है। सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के 9 अगस्त तक 86 मामले सामने आए थे। इनमें से 34 महाराष्ट्र से हैं।
केरल में कोरोना कहर जारी
