देहरादून। उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से 200 से अधिक सडक़ें बंद हो गई हैं। इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के कई जिलों में रास्ते बंद होने से ग्रामीणों की मुश्किलें भी दोगुनी हो गई हैं। अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सडक़ें बंद होने से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लामबगड़ एक बार फिर ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन की वजह से नासूर बन गया है। भूस्खलन के बाद बंद हुए रास्तों की वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। मौसम विभाग ने भी अगले 11 अगस्त से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नेशनल हाईवे पर गाडिय़ों की आवाजाही बंद होने से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं। नोडल एजेंसी की ओर से बंद पड़ी सडक़ों को खोलने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन खराब मौसम से सडक़ खोलने में काफी परेशानी आ रही है।
नासूर बना भूस्खलन: यूके में 200 सडक़ें बंद
