डेस्क। कर्नाटक में इंदिरा कैंटीन स्कीम का नाम बदलने की हो रही चर्चा से कांग्रेस नाराज हो गई है। पार्टी ने साफ किया है कि अगर इंदिरा कैंटीन का नाम बदला गया तब वो इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी। कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि अगर इंदिरा गांधी नाम बदला गया तब हम सावरकर फ्लाइओवर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय ब्रिज के साइन बोर्ड को काले रंग से रंग देंगे। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने हमेशा ही गरीबों के लिए काम किया है। ऐसे में इंदिरा कैंटीन का नाम बदला जाना ठीक नहीं है। यहां आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सीटी रवि ने कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई से मांग की थी कि वो राज्य के चर्चित इंदिरा कैंटीन योजना का नाम बदल कर उसे अन्नपूर्णेश्वरी कैंटीन कर दें। इसके पीछे बीजेपी नेता ने तर्क दिया था कि वो नहीं चाहते कि जब लोग इस कैंटीन में खाना खाने आएं तो इमरजेंसी के दिनों को याद करें।
कर्नाटक में कैंटीन स्कीम से इंदिरा का नाम हटाने की तैयारी
