देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार जीरो पेंडेंसी के साथ काम कर रही है और राज्य में अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि पटवारी, तहसील और डीएम के स्तर के काम वहीं पूरे किए जाएंगे। यदि इस स्तर के काम शासन तक आए तो अफसरों का उत्तरदायित्व तय किया जएगा।भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार आम लोगों के हित में काम कर रही है और किसी भी काम में देरी बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अफसरों को हिदायत दी गई है कि काम में देरी न की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से प्रभावित राज्य की आर्थिकी को मजबूत करने और कारोबार को पटरी पर लाने के प्रयास कर रही है इसीलिए पर्यटन और चारधाम यात्रा से जुड़े कारोबारियों के लिए पैकेज घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में सेवाओं को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी प्रोत्साहन का ऐलान किया गया है।
धामी की अफसरों को चेतावनी: तय होगी जवाबदेही
