यू -डायस नहीं भर पाने वाले 91 स्कूलों की मान्यता पर लटकी तलवार

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जनपद में यू डायस का डाटा नहीं उपलब्ध करवा पाने पर स्कूलों के विरुद्ध मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की जा सकती है। यह डाटा उपलब्ध करवाने के लिए जनपद के 19 स्कूलों में अब वास्तव में बिल्कुल भी समय नहीं बचा है। अब बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा डाटा नहीं उपलब्ध करवा पाने वाले स्कूलों की रिपोर्ट लगाकर उनकी मान्यता रद्द करने हेतु जिला अधिकारी के पास भेज दी जाएगी। इसके उपरांत उन विद्यालयों के नाम स्वत: ही यू डायस पोर्टल से हट जाएंगे। जनपद में माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, सीबीएसई,आईसीएसई, प्राइवेट तथा मदरसा समय 2383 विद्यालय मौजूद है। नियम अनुसार प्रतिवर्ष इन स्कूलों का डाटा यू डायस फॉर्म के माध्यम से शासन को भेजा जाता है। इस पार्क में स्कूल संबंधित समस्त विवरण जैसे स्कूल में स्टाफ की स्थिति, फर्नीचर, शौचालय, वाहन, चिकित्सा सुविधा, पुस्तकालय, प्ले ग्राउंड जैसी सभी छोटी-बड़ी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है। 1 अगस्त तक जनपद के सभी स्कूलों के यू डायस फॉर्म भर कर भेज दिए गए थे। इसके बाद बीएसए द्वारा 300 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया था । परंतु यह पाया गया कि जनपद के 91 स्कूलों द्वारा अभी फॉर्म भरने शुरू भी नहीं किए गए थे। ऐसे में अगर वे स्कूल लगातार 2 वर्षों तक यु डायस पर अपना डाटा उपलब्ध नहीं करवाते तो उनके नाम शासन के पोर्टल में आने बंद हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में उन स्कूलों की मान्यता रद्द समझी जाएगी।