मोदी का निर्देश: नए मंत्री शुरू करेंगे जन आर्शीवाद यात्रा

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिपरिषद में हाल में शामिल हुए और पदोन्नत हुए भाजपा के 39 मंत्री 16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे। इस दौरान मंत्री 212 लोकसभा क्षेत्रों में जाएंगे और 19,567 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेंगे। सभी मंत्री तीन दिन अलग-अलग यात्रा करेंगे। राज्य मंत्री 16-18 अगस्त के दौरान यात्रा पर होंगे, जबकि कैबिनेट मंत्री 19-21 अगस्त के दौरान यात्रा करेंगे। पिछले महीने मंत्रिपरिषद का विस्तार करने के बाद पार्टी ने नए मंत्रियों को लोगों तक पहुंचने की खातिर इस यात्रा का ऐलान किया था। इस कवायद का समन्वय कर रहे भाजपा महासचिव तरुण चुग ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य मंत्री 16-18 अगस्त के दौरान यात्रा पर होंगे, जबकि कैबिनेट मंत्री 19-21 अगस्त के दौरान यात्रा करेंगे। पार्टी ने हर नए मंत्री को अपना क्षेत्र के अलावा तीन लोकसभा क्षेत्रों और राज्य के चार जिलों की यात्रा करने के लिए कहा है।
चुग ने कहा कि यह यात्रा 19 राज्यों और 265 जिलों से गुजरेगी। उन्होंने कहा कि मंत्री लोगों से मिलकर सरकार की उपलब्धियों खासकर गरीबों के लिए किए गए कामों के बारे में बताएंगे। भाजपा महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रिपरिषद विस्तार के दौरान समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया है।