पीएम मोदी से मिलेंगे पंजाब के कप्तान

नई दिल्ली। पंजाब में राजनीतिक उठापटक के बीच दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह बुधवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है। इस खबर के सामने आने के बाद सियासी अटकलों का बाजार और गर्म हो चुका है। यह बात तो जगजाहिर है कि पंजाब में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीतिक बल्लेबाजी ‘कैप्टन’को रास नहीं आ रही है। इसको लेकर वह मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी कर चुके हैं। वहां से उन्हें हद में रहकर काम करने की नसीहत भी मिल चुकी है। ऐसे में प्रधानमंत्री के साथ कैप्टन की संभावित मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं।