डेस्क। इंडियो कंपनी कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान 15 सितंबर से शुरू करने जा रही है। वहीं 12 अगस्त से बरेली एयरपोर्ट से मुम्बई जबकि 14 अगस्त से बेंगलुरू से जुड़ जाएगा। बरेली से भी इंडिगो ही फ्लाइट शुरू करेगी। यह जानकारी प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दी। उन्होंने मंगलवार को विभाग की समीक्षा की और प्रदेश के अन्य एयरपोर्टों को जल्द ही विकसित करने के साथ हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी, लखनऊ और प्रयागराज के लिए फ्लाइट का ट्रायल शुरू करने पर मंथन किया।
कानपुर से कई शहरों के लिए शुरू होगी उड़ान
