नई दिल्ली। राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस और उसके कई सीनियर नेताओं के अकाउंट्स को लॉक किए जाने को लेकर ट्विटर अपनी कार्रवाई पर अड़ गया है। सोशल मीडिया कंपनी का कहना है कि हम अपने नियमों को न्यायिक तरीके से और बिना किसी पक्षपात के लागू करते हैं। ट्विटर के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हमारी सर्विस के तहत हर किसी पर नियम न्यायिक तरीके से और बिना किसी पक्षपात के लागू किए जाते हैं। हमने ऐसे सैकड़ों ट्वीट पर अपनी ओर से एक्शन लिया है, जिसमें वह तस्वीर शेयर की गई थी, जो हमारे नियमों का उल्लंघन करती है। हम आगे भी अपने नियमों के तहत कार्रवाई करते रहेंगे।’
राहुल व ट्विटर में ठनी: कई कांग्रेसियों के अकाउंट बंद
