स्वतंत्रता दिवस का रिहर्सल कल: कई रोड रहेंगी बंद

नई दिल्ली। दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के चलते 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल है। इसके कारण कई मार्ग बंद रहेंगे और कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को एडवाइजरी जारी कर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है। रेलवे स्टेशन जाने वालों को घर से जल्दी निकलने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त के मुताबिक 13 अगस्त तडक़े चार बजे से सुबह 10 बजे तक लाल किले के आसपास वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।
ये मार्ग बंद रहेंगे
-नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक
-लोथियन रोड पर जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक
-श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक
-चांदनी चौक पर फव्वारा चौक से लाल किला चौक तक
-निषाद राज मार्ग से होकर रिंग रोड होते हुए नेताजी सुभाष मार्ग तक
-लिंक रोड पर ऐसप्लेंडे रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
-रिंग रोड पर राजघाट से आईएसबीटी तक
-आउटर रिंग रोड पर आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक

इन मार्गों से करें परहेज
-सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वॉइंट, ए प्वॉइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग और रिंग रोड। निजामुद्दीन ब्रिज और आईएसबीटी ब्रिज के बीच की सडक़ और आईपी फ्लाईओवर से सलीमगढ़ बाईपास से आईएसबीटी तक।