श्यामल मुखर्जी, लोनी। सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहे लोनी तहसील के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा समेत छह आरोपियों के घरों में कोर्ट द्वारा कुर्की कार्रवाई करने के आदेश पारीत किए जा चुके हैं । लोनी पुलिस द्वारा पूर्व चेयरमैन के बेहटा हाजीपुर स्थित घर पर डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा कर दिया गया। नोटिस के अनुसार एक माह के अंदर आरोपियों के कोर्ट के समक्ष पेश ना होने की स्थिति में कोर्ट द्वारा कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में पूर्व बार सचिव एडवोकेट परमिंदर नागर ने बताया पिछले दिनों हाईकोर्ट ने प्रार्थना पत्र देकर पीडि़ता द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। इस बाबत 13 जुलाई को हाई कोर्ट द्वारा निचली अदालत को 1 साल के भीतर इस केस के निस्तारण का आदेश दिया गया था परंतु दुष्कर्म के सभी आरोपी तब से फरार चल रहे हैं। इस विषय पर लोनी पुलिस द्वारा रिपोर्ट पेश कर कोर्ट में यह कहा गया कि दुष्कर्म के सभी आरोपी काफी समय से फरार चल रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार दुष्कर्म की घटना 2019 की है।
लोनी के पूर्व चेयरमैन पर कुर्की की तलवार लटकी
