श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जनपद के राज नगर में एक घर में घरेलू परिचारिका का काम करने वाली उड़ीसा की एक युवती द्वारा एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस को अपनी आपबीती बताते हुए युवती ने यह भी बताया कि वह गर्भवती हो गई है। परंतु दिलचस्प बात यह है कि कवि नगर पुलिस द्वारा दुष्कर्म की धाराओं के तहत रिपोर्ट में दर्ज करते हुए मारपीट की हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जानकारी तो यह भी है कि अब आरोपी द्वारा युवती को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। उड़ीसा की रहने वाली 18 वर्षीय युवती कवि नगर पुलिस को बताया कि वह लगभग 8 माह पूर्व यहां एक घर में काम करने आई थी। पड़ोस में रहने वाली एक दूसरी मेड के साथ उसकी मित्रता थी और दोनों में बातचीत शुरू हो गई। उस मेड ने एक युवक को अपना भाई बता कर युवती से परिचय करवाया था । पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि एक दिन अचानक वह युवक छत से कूदकर उसके पास आ गया और उससे दुष्कर्म किया । इस कृत्य के बाद भी कई बार आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए । जब पीडि़ता की तबीयत बिगडऩे लगी तो उसने अपनी बहन को इस बाबत जानकारी दी। जब उसकी बहन पीडि़ता को लेकर अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने उसे गर्भवती बताया। पीडि़ता ने यह स्पष्ट आरोप लगाया कि जबकि उसने अपनी रिपोर्ट दुष्कर्म तथा गर्भवती होने की लिखवानी चाही थी, कवि नगर पुलिस द्वारा केवल जान से मारने की धमकी, मारपीट तथा षड्यंत्र रचने की हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई । इस विषय पर कवि नगर पुलिस द्वारा यह बताया गया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
शिकायत दुष्कर्म की पर हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
