जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा लेदर पार्क

नोएडा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत चमड़ा पार्क विकसित किया जाएगा, जिससे जूते, लेदर से बनी फैशन वस्तुएं और अन्य सामान के विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा। चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) ने बताया कि करीब 100 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित होने वाले इस पार्क के जरिए 4000 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और साथ ही करीब 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएलई के उत्तर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोतीलाल सेठी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से बुधवार को मुलाकात की। उन्होंने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में चमड़ा पार्क विकसित करने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के सीईओ ने 100 एकड़ जमीन देने के लिए सहमति दी है।